Daily News

कारगिल दिवस 26 जुलाई 2022 जानते है आखिर क्यों 26 जुलाई का दिन मनाया जाता है विजय दिवस के रूप में। kargil Divas 2022

कारगिल दिवस जो कि भारतीयों के लिए एक विशेष महत्व रखता है कारगिल दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है कारगिल दिवस की शुरुआत 1999 के बाद हुई थी 1999 में पाकिस्तानी सेना द्वारा कारगिल जिले में Line of Contorl के साथ घुसपैठ करी गई थी छोटी जोकि जम्मू और कश्मीर में स्थित है पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना द्वारा धूल चटाई गई थी।

कारगिल युद्ध से संबंधित संपूर्ण घटनाएं

यूं तो पाकिस्तानी सेना द्वारा लाइन ऑफ कंट्रोल से लगती भारतीय सीमा पर घुसपैठ 3 मई को कर दी गई थी और यह युद्ध 26 जुलाई तक चला था जिसमें कुल 85 दिनों तक भारत और पाकिस्तानी सेना के मध्य युद्ध चलता रहा तथा दोनों पक्ष में जन और धन की अपार हानि हुई थी कुल 500 भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में अपनी जान गवाई तो वही 3000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारा का तथा ऑपरेशन विजय को सफल बनाया था इसी उपलक्ष्य में तथा उन शहीदों के सम्मान और याद में ये दिवस मनाया जाता है।

क्या था ऑपरेशन विजय

सर जब 3 मई 1999 को पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत पर घुसपैठ की गई तो इसके बारे में भारतीय सेना तक जानकारी थोड़े देरी से पहुंची थी भारतीय सेना को इसकी जानकारी वहां के स्थानीय जरा वाहन द्वारा दी गई जिनके द्वारा बताया गया कि कारगिल जि ईले के कई क्षेत्रों में हथियारबंद जवानों को देखा गया है इसके बाद भारत और पाकिस्तान सेना में कई बार मुठभेड़ हुई जिसमें भारतीय तथा पाकिस्तानी सेना सैनिक मारे गए साथ ही फ्रांस और अन्य यूरोपीय देशों द्वारा भी पाकिस्तान को ही भारतीय खिलाफ इस लड़ाई का जिम्मेदार ठहराया जा रहा था ऐसे में उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी द्वारा भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन विजय का आगाज किया तथा 26 जुलाई तक पाकिस्तानियों को वापस उनकी धरती पर खदेड़ कर इस को सफल बनाया गया इसी उपलक्ष्य में इसे विजय दिवस भी कहा जाता है।

जानिए कारगिल के बारे में क्यों इसे आगा की धरती भी कहा जाता है?

कारगिल जो कि भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की संयुक्त राजधानी भी है कारगिल को आगा की धरती भी कहा जाता है का कारगिल का कुल क्षेत्रफल 14085 वर्ग किलोमीटर है तथा यह श्रीनगर से कुछ ही दूरी पर स्थित है इसे आगा की धरती कहे जाने के पीछे का कारण यह है कि यहां पर अधिकतर संख्या शिया मुसलमानों की है आगा जो कि धर्म के उपदेशक और धार्मिक प्रमुख होते हैं इसी कारण इसे आगा की धरती भी कहा जाता है।

  1. कारगिल दिवस कब मनाया जाता है??

    26 जुलाई

  2. कारगिल युद्ध में भारतीय सेना द्वारा कौन सा ऑपरेशन शुरू किया गया था?

    ऑपरेशन विजय

  3. कारगिल युद्ध कितने दिनों तक चला था?

    85 दिन

  4. कारगिल युद्ध के दौरान भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री कौन थे?

    अटल बिहारी वाचपेयी

  5. कारगिल भारत के कौन से केंद्रशासित प्रदेश की संयुक्त राजधानी है?

    लद्दाख

  6. कारगिल का कुल क्षेत्रफल कितना है?

    14085 वर्ग कि मीटर

  7. LOC का संक्षिप्त नाम क्या है??

    Line Of Control

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Telegram_logo
Education MentorJoin our Telegam
Join