Uncategorized
Trending

टी ओ डी क्या है? आखिर क्यों समस्त युवा वर्ग टी ओ डी का विरोध कर रहा है? What is TOD?

टी ओ डी यानी टूर आफ ड्यूटी- अग्निवीर भर्ती योजना । जिसका की समस्त देश भर में लाखों युवाओं द्वारा विरोध किया जा रहा हैं।आइए जानते है इसके विषय में विस्तृत जानकारी

टूर ऑफ ड्यूटी – अग्निपथ योजना

  • अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती होने वाले जवान युवाओं को केवल 4 वर्षो के लिए भर्ती किया जाएगा तथा 4 वर्षो के बाद उन्हें पूर्व निश्चित धनराशि प्रदान करके बिना पेंशनभोगी बने रिटायर कर दिया जाएगा।
  • टूर ऑफ ड्यूटी अग्निवीर भर्ती योजना लागू करने तथा सेना संबंधी लिखित परीक्षा निरस्त करने पर समस्त युवा वर्ग में रोष उत्पन्न हो गया है। युवाओं द्वार जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
  • अग्निवीर योजना 14 जून को गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी द्वार घोषित की गई थी ।

आखिर क्यों युवा वर्ग इसका विरोध कर रहा है??

  • युवा वर्ग द्वार टी ओ डी के विरोध में जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
  • अग्निवीर योजना ने उन युवाओं को विशेष रूप से आहत किया है जो पिछले 2 वर्षो से शारीरिक परीक्षा पास करने के उपरांत लिखित परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे थे टी ओ डी के तहत होने वाली लिखित परीक्षा को निरस्त कर दिया है जिससे कि युवा वर्ग को बहुत बड़ा आघात पहुंचा है।
  • युवाओं द्वारा रामलीला मैदान में इस योजना का जम कर विरोध किया गया तथा अभी भी हो रहा है।
  • युवाओं द्वारा राष्ट्रपति को संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया तथा इस योजना को निरस्त करने की लगातार मांगे की जा रही है।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Telegram_logo
Education MentorJoin our Telegam
Join