PoliticalUncategorized
निर्वाचन आयोग | Political Science Notes 2022 PDF In Hindi

निर्वाचन आयोग से जुड़े सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को आज की पोस्ट के करने का प्रयास किया जाएगा।आप सभी इन प्रश्नों को याद कर लें प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से ये प्रश्न आपके लिए काफी लाभदायक रहेंगे। निर्वाचन आयोग | Political Science Notes 2022 PDF In Hindi। निर्वाचन आयोग। Polity notes। Polity Notes For Upsc। Polity Notes For all competitive Exams।
निर्वाचन आयोग | Political Science Notes 2022 PDF In Hindi
निर्वाचन आयोग का गठन कौन करता है ?
राष्ट्रपति
प्रत्यक्ष निर्वाचन क्या है ?
जनता द्वारा मतदान
निर्वाचन आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अतंर्गत किया जाता है ?
अनुच्छेद 324
भारत की निर्वाचन पद्धति किस देश सेली गई है ?
ब्रिटेन
निर्वाचन आयोग का चेयरमनै कौन होता है ?
मुख्य निर्वाचन आयुक्त
भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है ?
सुकुमार sen
भारत में सार्वजनिक मताधिकार के आधार पर प्रथम चुनाव कब हुए ?
1952
भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्त हुआ ?
1989
भारत में मतदान की न्यूनतम आयु क्या है ?
18 वर्ष
निर्वाचन आयोग की नियुक्ति कितने वर्ष के लिए की जाती है?
5 वर्षो के लिए
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है
महाभियोग द्वारा
विधान परिषद के चुनावो का संचालन कौन करता है ?
निर्वाचन आयोग
चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों के लिए आचार संहिता कौन तैयार करता है ?
निर्वाचन आयोग