शनन ढाका बनीं NDA पास करने वाली देश की पहली बेटी म्हारी छोरियां छोरो से कम है के
हरियाणा की शनन ढाका ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है । शनन ढाका हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली है और वे देश में NDA यानी National Defence Academy की परीक्षा पास करने वाले पहली लड़की बन चुकी है।
शनन ढाका ने प्राप्त किया लड़कियों में प्रथम स्थान केवल दो लड़कियों का हुआ चयन
शनन ढाका ने NDA परीक्षा में लडकियो में प्रथम स्थान हासिल कर एनडीए परीक्षा पास करने वाली पहली लड़की बन चुकी है। Nda में केवल 2 लडकियो का चयन हुआ है जिसमे से शनन ढाका ने पहला स्थान हासिल किया है वहीं शनन ढाका ने ओवराल देश भर में दसवां स्थान हासिल किया है। शनन ढाका ने ये नया कीर्तिमान स्थापित किया है इससे उसके परिवार में खुशी का वातावरण छा गया है उन्हे उनके रिश्तेदारों मित्रो से खूब बधाइयां मिल रहीं है।
शनन ढाका ने दी इंटरव्यू के लिए कुछ टिप्स जानिए संपूर्ण जानकारी
शनन ढाका ने कहा कि एस एस बी इंटरव्यू के समय 5 दिनों तक व्यक्ति को अपना व्यवहार में कुछ बनावट अथवा दिखावटी नही बनना चाहिए अपितु व्यवहार में वास्तविकता कायम रखनी चाहिए।इंटरव्यू करने वाले अधिकारी बहुत अनुभवी और पढ़े लिखे होते है अत: अगर उनके द्वारा हमारे चरित्र परीक्षण पर समय दिया जा रहा है तो हमे उनके द्वारा दिए जा रहे समय को पूर्ण महत्व देना चाहिए।
शनन ढाका ने बताई अपनी पढ़ने की स्ट्रेटजी जानिए किस तरह पढ़ाई करती थी
शनन ढाका ने बताया कि उन्हें एनडीए परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत कम समय मिल पाया था उन्होंने बताया कि उन्होंने केवल 1 माह के भीतर एनडीए परीक्षा की तैयारी करना शुरू किया था। शनन ढाका ने बताया कि उन्होंने गत 10 वर्षो के प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए अधिक बल दिया था तथा उन्होंने 1 माह के भीतर काफी बार इन प्रश्न पत्रों को हल किया तथा समय प्रबंधन पर भी विशेष बल दिया ।
NDA में चयन होने की पूरी प्रक्रिया जानिए किस तरह इसमें चयन होता है
NDA परीक्षा प्रत्येक वर्ष 2 बार आयोजित की जाती है तथा इसे यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन [UPSC] द्वारा आयोजित कराया जाता है। परीक्षा पास कर लेने के बाद विद्यार्थी को सेवा चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है साक्षात्कार में अच्छा प्रदर्शन करने के पश्चात ओवरऑल मेरिट के आधार पर एनडीए में दाखिला प्राप्त होता है।
NDA परीक्षा किस तरह आयोजित कराई जाती है??
NDA परीक्षा को दो पेपरों में बांट जाता है पहला गणित और दूसरा सामान्य योग्यता। इसका उद्देश्य किसी उम्मीदवार को उसकी तार्किक क्षमता और सामान्य जागरूकता का परीक्षण करना होता है। गणित के पेपर में 300 अंक होते हैं जबकि जनरल एबिलिटी टेस्ट में 600 अंक होते हैं। लिखित परीक्षा कुल 900 अंकों की होगी। परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय में 25% अंक प्राप्त होना जरूरी है। एनडीए की परीक्षा को बेहद मुश्किल परीक्षा माना जाता है परंतु कहते है न कि मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती इसलिए अगर देश की बेटी शनन ढाका ऐसा कर सकती है तो आपमें से भी कोई ऐसा कर सकता है।