संगीतकार इलैयाराजा कौन है? इन्हे राज्यसभा के लिए क्यों नामित किया गया है जानें इनका जीवन परिचय
साउथ के संगीतकार इलैयाराजा को राज्यसभा में मनोनीत करने की बता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से साझा की गई है। आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि आखिर क्यों इनका नाम राज्यसभा के लिए नामित किया है और इनके जीवन की क्या क्या उपलब्धियां रही है तथा इनके जीवन से संबंधित कुछ जानकारी जितने हम इकट्ठा करने में सक्षम हो पाए हैं आप तक साझा करेंगे।
इलैयाराजा कौन है
इलैयाराज साउथ फिल्मों में काम करने वाले एक सफल संगीतकार है जो कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए 7 हजार से अधिक गाने गा चुके है। इलैयाराजा को पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। और उन्हें पद्म भूषण पदम विभूषण संगीत अकादमी पुरस्कार आदि भी मिल चुके है और ये संगीतकार के साथ साथ कंपोजर भी है।
जानते है इलैयाराज तथा अन्य किन व्यक्तियों का नाम राज्यसभा के लिए नामित हुआ है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलैयाराज के साथ साथ पीटी ऊषा जिसे भारत की उड़नपरी कहा जाता है तथा फिल्म निदेशक विजयेंद्र चारू का नाम भी राज्यसभा के लिए नामित किया गया है। नरेंद्र मोदी द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस बात की अधिसूचना लोगो तक पहुंचाई गई।
इलैयाराज का जीवन परिचय
इलैयाराज दक्षिण भारत के मशहूर संगीतकार थे उनका वास्तविक नाम आर. ज्ञानथिकेसिन है। वे बहुत से संगीत कार्यक्रमों में प्रदर्शन कर चुके हैं। उनका जन्म 3 जून 1943 में किया था ।इनको संगीतज्ञानी के उपनाम से जाना जाता है। इलैयाराजा का जन्म तमिलनाडु, तेनी जिला, में एक दलित परिवार में हुआ था।