Aaditya Sir ने बताई Ssc Mts के लिए GK GS की स्ट्रेटजी । इस तरह से पढ़ें GK GS । SSC MTS 2023
आदित्य रंजन सर ने बताई Ssc MTS 2023 के लिए रणनीति

आदित्य रंजन सर ने एसएससी एमटीएस 2023 में जीएस में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए शानदार स्ट्रेटजी बताई। उन्होंने कहा कि जीएस तीन कैटेगरी में विभाजित होकर पूछा जाता इसमें उन्होंने इसे सब्जेक्ट्स स्टैटिक जीके और करंट अफेयर में बांट के समझाया। सब्जेक्ट में बायोलॉजी,केमिस्ट्री,पॉलिटी,इकोनॉमिक्स फिजिक्स से प्रश्न पूछे जाते है। उन्होंने कहा कि इसमें से बायोलॉजी पॉलिसी जो ग्राफी और इकोनॉमिक से अधिकतम सवाल पूछे जाते हैं तो आपको इन विषयों पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है इन विषयों को आप प्रतिदिन अपनी समय सारणी के अनुसार 1 से 2 घंटा देकर कवर कर सकते हो।
Static GK के लिए स्ट्रेटजी
आदित्य सर ने बताया स्टैटिक जीके में मुख्यता विभिन्न राज्यों के नृत्य विभिन्न देशों की राजधानियां, करेंसी ,विभिन्न देशों के राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं और स्टैटिक जीके में से कुल 5 से 6 प्रश्न पूछे जाते हैं। स्टैटिक जीके के लिए आपको हर दिन 1 से 2 घंटे का समय देना अनिवार्य है तभी आप चार से पांच प्रश्न इसमें से हल कर पाओगे और एसएससी एमटीएस में जीएस में 30 का स्कोर बहुत अच्छा स्कोर माना जाता है।
CURRENT Affairs के लिए बताई स्ट्रेटजी । SSC MTs 2023
आदित्य सर ने बताया कि करंट अफेयर्स में अच्छा स्कोर करने के लिए आप आपको मई 2022 से लेकर दिसंबर 2022 तक की करंट अफेयर्स को बार बार पढ़ना और उसके नोट्स बनाना आवश्यक है ताकि आप करंट अफेयर्स के सेक्शन में 4- 5 के आसपास अंक प्राप्त कर सके इससे आपके जीएस में अच्छे अंक प्राप्त हो पाएंगे