Amravati Murder Case: केमिस्ट की हत्या का CCTV Video देखें

Amravati Murder Case की एक नई घटना सामने आई है जिसमे उमेश कोहले की सरेआम हत्या कर दी गई है। इस घटना को राजस्थान के उदयपुर जिले में रहने वाले नूपुर शर्मा के हत्याकांड के साथ जोड़ा जा रहा है। उमेश के भाई महेश कोहले द्वारा ये बयान दिया गया है कि उसके भाई को कई दिनों से धमकियां मिल रही थी।
Amravati Murder CCTV में कैद हुई पूरी घटना
अमरावती के उमेश कोहला जो कि एक मेडिकल स्टोर चलाके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे,उन्हें मात्र व्हाट्स एप मेसेज फारवर्ड करने पर अपनी जान से हाथ धोना पड़ा । सूत्रों से जानकारी मिली है कि उमेश कोहला ने नुपुर शर्मा के विचारो का समर्थन करते हुए उसके कुछ मैसेज व्हाट्स एप ग्रुप में शेयर किए थे तथा उसके द्वारा गलती से एक मैसेज ऐसे ग्रुप में शेयर किया जिसमे मुस्लिम समुदाय के लोग भी सम्मिलित थे जिसके परिणामस्वरूप उसे कुछ धमकी भरे मैसेज भी मिले थे। मैसेज फॉरवर्ड करने के कुछ दिन बाद ही 6 मुसलमानों द्वारा बड़ी निर्ममता से उमेश कोहला की हत्या कर दी गई जिसन पूरे देश में गंभीर स्तिथि उत्पन्न कर दी है।
- पुलिस द्वारा 6 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है CCTV की तस्वीरों के आधार पर हमलवरो की पहचान की गई।
- पुलिस द्वारा हत्यारो से हथियार बरामद कर लिए गए है तथा जल्द ही इनके लिए अदालत में सुनवाई कराई जाएगी।