Disease X In Hindi: Disease X क्या है और क्या दुनिया पर बहुत बड़ा संकट आने वाला है?
Disease X एक बहुचर्चित अज्ञात बीमारी है जिसके विषय में वैज्ञानिकों को भी अभी कुछ विशेष जानकारी नहीं है। अभी हाल ही में कांगो में एक मामला सामने आया है जिसमें मरीज को तेज बुखार और आंतरिक रक्त स्त्राव हुआ है,शुरुआत में डॉक्टर इस इबोला बीमारी समझने लगे परंतु इबोला रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें संदेह हो गया कि कोई नई वैश्विक बीमारी अपने चरण पसारने जा रही है।

Disease X पर World Health organization की रिपोर्ट
Disease X नामक बीमारी को लेके WHO यानी World Health organization ने गंभीरता जताई है। WHO का मानना है कि ये कोरोना की तरह एक नई महामारी का रूप धारण कर सकती है।WHO ने इस विषय पर विशेष बल देते हुए इस बीमारी का तथा इससे संक्रमित पहले मरीज के बड़ी गहनता से निरीक्षण करने की बात कही है। Disease X महामारी के बारे में बताया जा रहा है कि इसके लक्षण इबोला महामारी की तरह है परंतु इबोला रिपोर्ट निकालने पर ये नेगेटिव आ रहा है। WHO के अनुसार अगर वर्तमान समय में ही इसपर गंभीरता से निर्णय नहीं लिया गया तो आने वाले समय में ये एक विशाल महामारी का रूप ले सकती है तथा इसकी जड़ें केवल दक्षिण अफ्रीका तक ही नहीं अपितु पूरे विश्व को विशाल संकट का सामना कर पड़ सकता है।
Disease X का पहला मरीज कांगो में पाया गया है जाने विस्तृत जानकारी
Disease X बीमारी का ये नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि इस बीमारी के विषय में अभी तक किसी को कुछ पता नहीं है । इसमें X का अर्थ है अज्ञात। Disease X अर्थात अज्ञात बीमारी के लक्षण वाला पहला मरीज दक्षिण अफ्रीका के कांगो प्रदेश में मिला है जिसका अभी वर्तमान में इलाज चल रहा है हालंकि डॉक्टर इस बीमारी के संबंध में अध्ययन करने का प्रयास कर रहे है लेकिन अभी तक कोई ऐसा साक्ष्य सामने नहीं आया है जिसके आधार पर इसे जस्टिफाई किया जा सके। Disease X में व्यक्ति को तेज बुखार और आंतरिक रक्त स्त्राव के लक्षण बताए जा रहे है । और कांगो में पाए गए मरीज को पेसेंट जीरो का नाम दिया गया है । इसका तात्पर्य है कि जब भी किसी नई बीमारी का आगाज होता है तो उससे संक्रमित होने वाले पहले मरीज को पेसेंट जीरो कहा जाता है।
कोरोना से भी खतरनाक वायरस Disease X
Disease X के बारे में बताया जा रहा है कि यह कोरोना से भी अधिक गति से फैलता है । Disease X के बारे में खुलासा Jean Jaques नामक वैज्ञानिक द्वारा किया गया है ये वही वैज्ञानिक है जिसने इबोला वायरस की खोज की थी।
Disease X और अन्य माहमारियों का जल्द करना पड़ सकता है सामना
वैज्ञानिकों द्वारा बताया जा रहा है कि आने वाले समय में दुनिया को Disease X और अन्य नई महामारियों का सामना करना पड़ सकता है। Disease X ने तो अपने दस्तक दे दिए है तथा इसकी घोषणा करने वाले वैज्ञानिक का मानना है कि अन्य महामारियों की तरह ये भी जानवरो से मनुष्य में आ रही है अगर इसका संक्रमण फैलना शुरू हो गया तो निसंदेह विश्व को एक भयानक महामारी का सामना करना पड़ सकता है।
आखिर क्यों वैज्ञानिकों में Disease X को लेके इतना भय है?
Disease X एक रहस्यमई बीमारी है जिसके संदर्भ में महज अनुमान लगाया जा रहा है जिस तरह कोरोना काल में व्यक्तियों को इतनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था तथा करोड़ो की तादाद में लोगो की मृत्यु हुई इस बात की गंभीरता को ध्यान में रखकर वैज्ञानिकों में भय की स्तिथि उत्पन्न हो रही है क्योंकि वर्तमान समय में वैश्विक स्तिथि नई महामारी का सामना करने वाली नही है जो कि हाल ही में एक महामारी से उभर रहा है।