Daily News

EMI On UPI: अब यूपीआई पेमेंट करने पर भी EMI से मिलेगा मोटा पैसा, इस तरह करें बिना पैसे के किसी को भी पेमेंट

EMI On UPI: अब यूपीआई पेमेंट करने पर भी EMI से मिलेगा मोटा पैसा, इस तरह करें बिना पैसे के किसी को भी पेमेंट, यूपीआई (UPI) से भुगतान करने पर अब आपको EMI सुविधा का लाभ भी मिलेगा। प्राइवेट सेक्टर के बैंक (ICICI Bank) ने इस फैसेलिटी को शुरू किया है। आइए जानते हैं इसकी लिमिट कितनी होगी।

यूपीआई (UPI) से पेमेंट करने पर अब आपको EMI सुविधा का लाभ भी मिलेगा। प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने इस फैसेलिटी को शुरू किया है। ICICI बैंक के मुताबिक, UPI से पेमेंट पर EMI सुविधा का लाभ किराने का सामान, कपड़ों, ट्रैवल और होटल बुकिंग के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की खरीदी पर उठाया जा सकता है।

ICICI बैंक की ओर से कहा गया है कि उनके यहां QR कोड को स्कैन करके किए जाने वाले UPI पेमेंट के लिए EMI सुविधा शुरू की गई है। बैंक के मुताबिक, कस्टमर चाहे तो बैंक के Pay Later ऑप्शन का इस्तेमाल करके ईएमआई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जो कस्टमर बैंक की Pay Later सुविधा के काबिल होंगे वो यूपीआई पेमेंट में ईएमआई सुविधा ले सकेंगे। भुगतान के बाद कस्टमर अपनी सहूलियत के मुताबिक, किस्तों में बैंक को बकाया अमाउंट लौटा सकेंगे।

बैंक के मुताबिक, इस फैसेलिटी के जरिए कस्टमर 10 हजार रुपए तक का यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। बाद में ग्राहक को 3, 6 या 9 महीनों में किस्तों के जरिए पैसा बैंक को वापस करना होगा। बैंक का कहना है कि इस फैसेलिटी को जल्द ही वो ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी शुरू करेंगे। बता दें कि यह सुविधा पहली बार शुरू हुई है। इसके जरिए ग्राहक सिर्फ क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट कर अपनी मर्जी का प्रोडक्ट खरीद सकता है।

UPI का फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस होता है। इसके जरिए आप बैंकिंग अकाउंट को जोड़ सकते हैं। इसके जरिए सिर्फ मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। बैंको के अनुसार यूपीआई ट्रांजेक्शन की लिमिट बदली जा सकती है।

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, UPI के जरिए आप एक दिन (24 घंटे में) में 1 लाख रुपए से ज्यादा ट्रांसफर नहीं कर सकते। लोग गूगल पे, फोन पे, अमेजन पे, पेटीएम जैसे ऐप्स के जरिए UPI से पैसे ट्रांसफर करते हैं। NPCI का कहना है कि UPI से जुड़े फर्जीवाड़े को रोकने के लिए लिमिट तय की गई है।

कौन-सी बैंक में कितनी UPI लिमिट?

SBI – एक लाख रुपए की लिमिट

HDFC – एक लाख रुपए की लिमिट

Punjab National Bank – 50,000 रुपए तक लिमिट

ICICI – 10 हजार रुपए तक

ICICI – गूगल पे पर 25 हजार ट्रांजेक्शन कर सकते हैं

Axis Bank – सीमा 1 लाख रुपए लिमिट

Bank of India – 1 लाख रुपए

BOB Bank- 25 हजार रुपए तक की लिमिट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Telegram_logo
Education MentorJoin our Telegam
Join