Current Affairs

General Knowledge : सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें टॉप-20 Current Affairs और Gk के प्रश्न और उत्तर सेट 3

Upsc, Rpsc, UPPSC और Indian Army, Navy, Air Force के साथ Railway, SBI के लिए Current Affairs और सामान्य ज्ञान (General Knowledge) कितना महत्वपूर्ण है आप सभी जानते है तो आप इन प्रश्नों को रोज पढ़ें जिससे आपका जीके और करेंट अफेयर्स अच्छा हो जाए और आप पेपर पास कर सके।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं – महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

1. भारत का राष्ट्रगीत किसने लिखा है ?

उत्तर – बंकिमचन्द्र चटर्जी

प्रश्‍न 2. महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे पहले किसने कहा ?

उत्तर – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने

प्रश्‍न 3. हमारा राष्ट्रीय पंचांग कौन-सा है ?

उत्तर – शक संवत

प्रश्‍न 4. राष्ट्रगान गाने की अवधि कितनी है ?

उत्तर – 52 सेकंड

प्रश्‍न 5. रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी ?

उत्तर – हेनरी बेकरल ने

प्रश्‍न 6. पेस मेकर का सम्बन्ध शरीर के किस अंग से है ?

उत्तर – हृदय

प्रश्‍न 7. मानव शरीर की किस ग्रन्थि को ‘मास्टर ग्रन्थि’ कहा जाता है ?

उत्तर – पीयूष ग्रन्थि

प्रश्‍न 8. कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौन-सा है ?

उत्तर – हीरा

प्रश्‍न 9. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ?

उत्तर – रांटजन

प्रश्‍न 10. किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया ?

उत्तर – तांबा

प्रश्‍न 11. अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है ?

उत्तर – काला

प्रश्‍न 12. दूरबीन का आविष्कार किसने किया था ?

उत्तर – गैलीलियो गैलिली ने

प्रश्‍न 13. दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का क्या नाम है ?

उत्तर – राजघाट

प्रश्‍न 14. भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली ?उत्तर – बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक

प्रश्‍न 15. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई ?

उत्तर – कोलकाता

प्रश्‍न 16. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ ?उत्तर – 1853

प्रश्‍न 17. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?

उत्तर – स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा, 1984 में

प्रश्‍न 18. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?उत्तर – श्रीमती सुचेता कृपलानी

प्रश्‍न 19. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?

उत्तर – पं. भगवत दयाल शर्मा

प्रश्‍न 20. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ?

उत्तर – 24 अक्तूबर 1945

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Telegram_logo
Education MentorJoin our Telegam
Join