Uncategorized

General Knowledge : सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें टॉप-15 सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर सेट- 6

UPSC,PCS, SSC,Banking, Railway इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है कि हमारी वेबसाइट पर इन परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ही दिन प्रतिदिन कंटेंट आपको फ्री में उपलव्ध कराया जाता रहा है अत: आप इसका भरपूर लाभ उठाना चाहते हैं तो आप प्रतिदिन हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। आज हम आपके लिए General Knowledge : सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें टॉप-15 सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर सेट- 6 लेके आए है अगर आपने पिछले सेट अभी तक नहीं देखे है तो नीचे दिए लिंक से उन्हें भी देख ले ।

अन्य Question Series के लिए यहां से क्लिक करे।

General Knowledge questions Top 15 in Hindi

  1. किस प्रसिद्ध मुगल सम्राट ने दिल्ली के लाल किले का निर्माण करवाया था?

    शाहजहां

  2. राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत भारतीय संविधान के कौन से भाग में दिए गए हैं।

    भाग -4

  3. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र का मुख्यालय किस शहर में स्थित है?

    नई दिल्ली

  4. आंख की पुतली का आकार किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

    आइरिस

  5. शिवालिक पहाड़िया किसका भाग हैं?

    हिमालय

  6. किस एल्केन को मार्श गैस कहा जाता है?

    मिथेन

  7. मीथेन के बाद बायोगैस का मुख्य घटक कौन सा होता है??

    कार्बन डाईऑक्साइड

  8. एक इंद्रधनुष में रंग किस घटना द्वारा बनते हैं।

    परीक्षेपण

  9. प्रकाश निर्वात में यात्रा कर सकता है लेकिन ध्वनि नहीं कर सकती ऐसा क्यों?

    प्रकाश तरंगें प्रकृति में वैद्युत चुंबकीय तरंगें होती हैं

  10. प्रार्थना समाज का संस्थापक कौन था?

    आतमरंग पांडुरंग

  11. भारतीय संविधान के कौन से भाग में संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है?

    भाग 20 में

  12. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि पित्तरस एक पाचन तरल को स्रावित करती है?

    यकृत ग्रंथि

  13. निम्नलिखित में से कौन सा राजवंश ऐहोल शिलालेख सेसंबंधित था?

    चालुक्य राजवंश

  14. रेडियोधर्मिता की इकाई क्या है?

    क्यूरी

  15. ‘हॉर्नबिल महोत्सव’ जिसे ‘त्योहारों का त्यौहार ‘ भी कहा जाता है, किस राज्य में मनाया जाता है?

    नागालैंड

Show More

Related Articles

Back to top button
Telegram_logo
Education MentorJoin our Telegam
Join