Important General Geography Quiz in Hindi

सामान्य भूगोल से सम्बंधित परिचय कुछ विद्वानों द्वारा दी गई परिभाषाएं तथा भूगोल संबंधी सभी विषयों के पितामह। Geography General Introduction -1
नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हू आप सभी का ।इस पोस्ट में हम ऊपर बताए गए विषयों पर चर्चा करेंगे तथा प्रतिदिन भूगोल तथा अन्य विषयों का क्रमबद्ध अध्ययन शुरू करेंगे ताकि आगामी परीक्षाओं में आपकी पकड़ मजबूत हो सके।
भूगोल परिचय(General Geography quiz)
सामान्य भूगोल–भूगोल के नामकरण एवं इस विषय को प्राथमिक स्तर पर व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने का श्रेय यूनान के निवासियों को जाता है ।
→ अध्ययन के लिए स्वतंत्र विषय के रूप में भूगोल को 19वीं शताब्दी में ही मान्यता मिल गई थी।
हिकेटियस ने अपनी पुस्तक ‘जस पीरियोडस’ अर्थात ‘पृथ्वी का वर्णन’ में सर्वप्रथम भौगोलिक तत्वों के क्रमबद्ध वर्णन किया था।
¶ 20 वीं शताब्दी के आरंभ में भूगोल मनुष्य और पर्यावरण के आपसी संबंधो के अध्ययन के रूप में विकसित होने लगा था इसकी दो विचारधाराएं विकसित हुई जो कि निम्नलिखित हैं,-
¶. संभवाद :
इसके अनुसार मनुष्य अपने पर्यावरण में परिवर्तन करने में समर्थ है अर्थात उसमे परिवर्तन करने का सामर्थ्य है तथा वह प्रकृति द्वारा प्रदान की गई अनेक संभावनाओं को अपनी इच्छा के अनुसार उपयोग कर सकता है । इस विचारधारा के समर्थक है भूगोलवेत्ता- वाइडल-डी-ला बलाश और फैब्रे थे।
¶. निश्चयवाद : इसके अनुसार मनुष्य को स्वेच्छापूर्वक कुछ करने की स्वतंत्रता कम है अर्थात मनुष्य मनुष्य प्रकृति द्वारा स्थापित कुछ बंधनों में बंधा हुआ है।इस विचारधारा के प्रमुख समर्थक है – भूगोलवेत्ता – रिटर, रेटजेल (नवीन निश्चयवाद का संस्थापक), एलन सेम्पुल और हटिगटन ।
भूगोल के जनक General Geography quiz)
- भूगोल का जनक – ‘हिकेटियस’
- विश्व ग्लोब का निर्माता – ‘मार्टिन वैहम’
- सांस्कृतिक भूगोल का जनक – कार्ल ओ सावर’ –
- ज्योग्रैफिका शब्द का प्रथम प्रस्तावक ‘इरैटॉस्थनीज’ –
- पॉलीडोनियम, भौतिक भूगोल के जनक
- भौगोलिक विश्वकोश के लेखक – ‘स्ट्रैबो’
- गणितीय भूगोल के संस्थापक – ‘थेल्स व एनेक्सीमींडर’
- वर्तमान भूगोल का जनक – ‘अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट’
- विश्व मानचित्र के निर्माणकर्ता ‘अनेग्जी मेंडर’
कुछ महान विद्वानों द्वारा दी गई भूगोल की परिभाषाएं
- “भूगोल में पृथ्वी के उस भाग का अध्ययन किया जाता है, जो मानव के रहने का स्थान है ।” “ऑर्थर होम्स” →
- “भूगोल वह विज्ञान है, जिसमे पृथ्वी को स्वतंत्र ग्रह के रूप में मान्यता देते हुए, उसके समस्त लक्षणों, घटनाओं एवं उसके अन्त:सम्बन्ध का अध्ययन किया जाता है |” “कार्ल रिटर”
- “भूगोल पृथ्वी की झलक को स्वर्ग में देखने वाला आभामय विज्ञान है ।” “कलैडियस, टॉलमी”

Yeuh
Bhugol
Right answer
Vha
No