History Important Questions One liner

आज हम इतिहास के प्रश्नों का संग्रह लेकर आए हैं यह प्रतियोगी परीक्षाओं मुख्य का यूपीएससी एसएससी लेखपाल पटवारी आदि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है अतः आप सभी से अनुरोध है कि एक बार इन्हें अच्छे से पढ़ के नोट्स बना ले
One Liner Questions (General Knowledge) #important
#History #AncientHistory #upsc #ssc #Importantquestion #static gk
– शतरंज का खेल भारत में गुप्त काल के दौरान उद्भव हुआ। प्रारंभ में इसे चतुरंग के नाम से जाना जाता था
– आर्यभट्ट गुप्त युग के विख्यात गणितज्ञ तथा खगोलशास्त्री थे। उन्होंने आर्यभटियाम और आर्य सिद्धांत नामक ग्रंथ लिखे साथ ही शून्य की खोज भी इन्ही के द्वारा की गई है
– विश्व की उत्कृष्टतम साहित्यिक रचनाओं में से एक अभिज्ञान शाकुंतलम् भी है। इसकी रचना का श्रेय कालिदास को दिया जाता है
– भारत पर आक्रमण करने वाला पहला और मुस्लिम मोहम्मद बिन कासिम था जिसने हिंदुस्तान को 712 ई.में विजित कर लिया था।
– कुतुबुद्दीन ऐबक को भारत में मोहम्मद गौरी की मृत्यु के बाद प्रथम स्वतंत्र मुस्लिम शासक माना जाता है ।यह मोहम्मद गौरी का गुलाम था जो बाद में सेनानायक बना
– मोहम्मद गौरी पृथ्वीराज चौहान के बीच दो लड़ाइयां लड़ी जिना तराइन का प्रथम व दूसरा युद्ध के नाम से जाना जाता है।
– तराइन का पहला युद्ध 1191 ईस्वी में हुआ जिसमें मोहम्मद गौरी की पराजय हुई तथा तराइन का दूसरा युद्ध 1192 ईस्वी में हुआ जिसमें पृथ्वीराज चौहान की हार हुई।
– दीन दीन ए इलाही धर्म की स्थापना अकबर द्वारा 1582 ईस्वी में की गई थी जिसका उद्देश्य सभी धर्मों में सामंजस्य स्थापित करना था। सबसे पहले दीन ए इलाही धर्म को स्वीकार करने वाला व्यक्ति बीरबल था।
– भारत का प्रथम गवर्नर जनरल का पदभार संभालने का गौरव लॉर्ड विलियम बेंटिक को प्राप्त है।
– ब्रह्म समाज की स्थापना का श्रेय राजा राममोहन राय को दिया जाता है इन्होंने 20 अगस्त 1828 ईस्वी को कलकता में ब्रह्म समाज की स्थापना की थी।
– प्रार्थना समाज की स्थापना केशव चंद्र सेन के द्वारा 1867 ईस्वी में मुंबई में की गई थी।
यह रहे आज के कुछ महत्वपूर्ण इतिहास के प्रश्न आशा करता हूं आप सभी को यह प्रश्नों का संग्रह पसंद आया हो। साथ ही प्रतिदिन आपकी इस वेबसाइट पर आकर ज्ञान अर्जित करने की आकांक्षा की उम्मीद करता हूं। भविष्य भविष्य में भी आपका इसी तरह से सहयोग बना रहेगा तो मैं और मेरी टीम हमेशा आपकी सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।