Daily News

भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी नई स्कीम । मात्र 299 में कर पाएंगे 10 लाख का बीमा जाने पूरी खबर । Indian Post Office 2023।

भारतीय डाक विभाग द्वारा एक बहुत ही शानदार योजना लाई गई है जिसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी।

299 रुपए प्रति वर्ष का प्रीमियम लेके 10 लाख तक का बीमा पाएं

महंगे प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ गरीब तबके के लोगों के लिए डाक विभाग सुरक्षा का पहला कदम नाम से बीमा योजना लाया है। इस बीमा योजना में वर्ष में महज 299 और 399 रुपये के प्रीमियम के साथ लाभार्थी का 10 लाख रुपये का बीमा होगा।

एक साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा रिन्यू करवाना होगा। इसके लिए डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है। 299 रुपये के बीमा में दुर्घटना से मृत्यु, स्थायी पूर्ण अपंगता या स्थायी आंशिक अपंगता पर 10 लाख रुपये का कवर मिलेगा। इसके साथ 299 रुपये के इस बीमा में दुर्घटना से इलाज में 60,000 रुपये तक का आईपीडी खर्च और ओपीडी में 30,000 रुपये तक का क्लेम मिलेगा।

सुरक्षा का पहला कदम उठाए और पाए बीमा कवर 10 लाख तक का

399 रुपये के प्रीमियम में दुर्घटना से मृत्यु, स्थायी पूर्ण अपंगता या स्थायी आंशिक अपंगता पर 10 लाख रुपये, दुर्घटना में घायल होने पर 60,000 तक के आईपीडी मेडिकल क्लेम, 30,000 तक ओपीडी क्लेम, दो बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख तक का खर्च, दस दिन अस्पताल में रोजाना एक हजार खर्च, परिवार ट्रांसपोर्ट का 25,000 रुपये तक का खर्च, अंतिम संस्कार के लिए 5,000 तक का खर्च मिलेगा।प्रवर अधीक्षक डाक मंडल हमीरपुर नरेंद्र कुमार ने कहा कि 30 जून से यह बीमा योजना विभाग ने शुरू कर दी है। उपभोक्ता इस योजना का लाभ लेने के लिए आगे आएं।

बीमा किस तरह से करा सकते है जानिए पूरी डिटेल Indian Post Office 2023

  • बीमा करवाने के लिए आवश्यक है आपका भारतीय डाक विभाग की किसी भी ब्रांच में अकाउंट खुला होना अनिवार्य है।
  • आपका Ippb का खाता खुला होना आवश्यक है जिसे आप किसी भी डाक विभाग की शाखा में जाके खुला सकते हैं।

बीमा कराने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच ऑफिस में संपर्क करें तथा ऑनलाइन माध्यम में वहीं पे आपका बीमा करा दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Telegram_logo
Education MentorJoin our Telegam
Join