Khan Sir ने बताया Notes बनाने का सबसे आसान तरीका जल्दी से जान लें

वर्तमान समय में सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में प्रतियोगिता बहुत अधिक बढ़ चुकी है ऐसे में विद्यार्थी के लिए आवश्यक है कि वह एक निश्चित योजना बनाके अपनी तैयारी करें। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में आपका आत्मविश्वास कायम रखने अथवा बढ़ाने के लिए नोट्स बनाना बहुत आवश्यक होता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि नोट्स बनाना अनिवार्य है तथा इसके बिना परीक्षा को पास नहीं किया जा सकता परंतु नोट्स आपको क्विक रिवीजन के साथ साथ आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि सही ढंग से नोट्स किस तरह बनाए तथा हम खान सर द्वारा बताई गई नोट्स स्ट्रेटजी के बारे में भी आपको बताएंगे। सभी तरह के हस्तलिखित नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
Telegramनोट्स परीक्षा के अनुकूल होने आवश्यक है
नोट्स बनाने के लिए आवशयल शर्त है कि नोट्स परीक्षा के अनुकूल होने चाहिए। कहेने का तात्पर्य है कि अगर आप यूपीएससी SSC बैंकिंग इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको सबसे पहले इनसे संबंधित सिलेबस जानना अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि आप Exam Oriented नोट्स बना सकें। अभी तक देखा जाए तो बड़ी परीक्षाओं में ऐसा कोई उम्मीदवार देखने को नहीं मिला है जो बिना नोट्स के ही Ias जेसी परीक्षा पास कर चुका ही इससे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नोट्स के महत्व का पता चलता है। नोट्स बनाने से पहले आपको संबंधित परीक्षा के पिछले कुछ वर्षो के प्रश्न पत्रों को एकत्रित करके Exam pattern जानने का प्रयास करना चाहिए तथा उसी अनुसार प्रत्येक विषय को महता देते हुए नोट्स तैयार करने चाहिए।
नोट्स कम से कम शब्दों में हो परंतु समस्त टॉपिक का नेतृत्व करने वाले होने चाहिए
नोट्स बनाने के लिए आवश्यक है कि नोट्स कम से कम शब्दों में लिखने का प्रयास करना चाहिए परंतु ये कम शब्द का कोई तार्किक अर्थ सिद्ध होता हो। कहने का भाव है कि अगर कोई अन्य व्यक्ति भी इन्हे पढ़े तो उसे लगभग उस विषय की जानकारी या ज्ञान हासिल हों जाए।अगर आप 10 से 15 पेज का कोई चैप्टर पढ़ रहे है तो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 पेज के नोट्स बनाने चाहिए ताकि आपको बाद में पढ़ने में आसानी होगी । देखा जाए तो प्रत्येक चैप्टर में केवल 2 पेज जितनी ही सूचना होती है और बाकी में उससे संबंधित व्याख्या होती है।
नोट्स बनाने के लिए कुछ अन्य आवश्यक शर्तें
- नोट्स बनाते समय हेडिंग को अलग पेन से लिखना चाहिए ये देखने में आकर्षक तो लगता ही है साथ ही आपका भी इन्हे पढ़ने में मन लगेगा।
- नोट्स बनाते समय किसी किताब से इतनी सी जानकर अवश्य नोट कर लेनी चाहिए कि आपको बाद में उस किताब को पढ़ने की आवश्यकता न पड़े आप केवल नोट्स पढ़ कर ही पूरी किताब की रूपरेखा बना सकें।
- एक बार ये भी देखी जाती है कि कुछ व्यक्ति दूसरो के नोट्स पढ़ना पसंद करते है ये सही नहीं है नोट्स खुद से बनाने चाहिए इससे आपका लेखन अभ्यास तो होता ही है साथ ही आपका स्टैमिना भी पढ़ने में बढ़ता है।
- नोट्स बनाते समय टेबल मानचित्र आदि भी बना लेने चाहिए ताकि वहां से आप क्विक रिवीजन बना सकें।
- नोट्स को हमेशा टॉपिक वाइज अथवा चैप्टर वाइज बनाए ताकि सब कुछ मिक्स अप न हो जाए अन्यथा आपकी पूरी मेहनत खराब हो जाएगी।
Notes Strategy By khan Sir 2022
अगर आप भी खान सर से ऑनलाइन पढ़ते है अथवा अन्य किसी भी अध्यापक से ऑनलाइन माध्यम में पढ़ते है तो आपको उन क्लासेज के नोट्स बनाने चाहिए ताकि बाद में आपको वो क्लास बाद में पूरी देखना न पड़ जाए। खान सर का मानना है कि नोट्स बनाते समय मैप्स का प्रयोग करे और मैप्स के माध्यम से समस्त विषय को समझने का प्रयास करे विशेषकर भूगोल विषय में। बाकी आप ऑनलाइन माध्यम से भी नोट्स प्राप्त कर सकते है और उन्हें प्रिंट कराके पढ़ सकते है। पर इस। तरह आपको पूरी संक्षिप्त जानकारी किसी विषय से संबंधित नहीं मिलेगी अत: स्वयं नोट्स बनाने की आदत बना लें। Join Our Officail Telegram Channel
Telegram