Niharika Tiwari Roadies: अब इनको क्यों मिली गला काटने की धमकी

उदयपुर हत्याकांड के बाद अमरावती कांड और अब एक और नई खबर सामने आ रही है । निहारिका तिवारी जो कि Roadies का हिस्सा रह चुकी है, ने सोसल मीडिया पर उदयपुर हत्याकांड की निंदा करते हुए स्टेटस डाला था तथा कन्हैया लाल के। परिवार के प्रति सहानुभूति जताई इसके चलते उन्हें बहुत सारे इंस्टाग्राम अकाउंट्स से धमकी भरे मैसेज आ रहे है और उन्हें भी गला काटने की धमकियां मिल रही है आइए जानते हैं पूरी खबर
Roadies का हिस्सा रह चुकी Niharika Tiwari ने ऐसा क्या किया कि उन्हें धमकियां मिलना शुरू हो गई हैं
निहारिका तिवारी जो कि रोडीज का हिस्सा रह चुकी है।उन्होंने उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड की भर्त्सना करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसके बाद उन्हें धमकियां मिलना शुरू हो गई है और उनका गला काटने तक की धमकियां दी जा रही है। हालांकि इसके लिए FIR दर्ज कर दी गई है। पुलिस इस मामले ले छानबीन कर रही है उम्मीद है कि जल्द ही इन्हें पकड़कर कुछ शख्त कदम उठाया जाए।
Niharika Tiwari ने धमकियां मिलने पर क्या कहा जानते है??
निहारिका तिवारी जो अभी शूटिंग के चलते इंडोनेशिया में है ,उन्होंने सरेआम बीच चौराहे पर दिन दहाड़े हुए मर्डर की निंदा करते हुए एक वीडियो साझा की जिसके पश्चात उन्हें धमकियां मिलना शुरू हुई। निहारिका तिवारी ने बताया कि उन्हें ये भी मेसेज आ रहे है कि तुम अपनी उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दो और केन्हेया लाल की तुम्हारा गला भी काटा जाएगा। इस बात की चर्चा निहारिका तिवारी द्वारा फोन काल के माध्यम से पुलिस तक पहुंचाई गई है।