Job NotificationHP Police Prepration

REET 2022 Hindi Test Series: हिंदी के 20 कठिन प्रश्न जो आपको रीट की परीक्षा के लिए पढ़ने चाहिए

क्या आप ही Reet परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तथा इस बार अपना सिलेक्शन पक्का करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रतिदिन रीट परीक्षा तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण एग्जाम ओरिएंटेड प्रश्नों को अपलोड किया जाता है। अतः मेरा प्रश्न आपसे है कि अगर आपने गुणवत्ता और मात्रा मैं किसी एक का चयन करना हो तो आप तो निसंदेह अपनी बुद्धि का प्रयोग करते हुए गुणवत्ता का ही प्रयोग करें अत: हमारी वेबसाइट में गुणवत्ता को अधिक महत्व दिया जाता है तथा अभ्यर्थियों को केवल उन्हीं प्रश्नों को अपलोड किया जाता है जिन की संभावनाएं परीक्षा में पूछे जाने की बहुत अधिक होती है आज की पोस्ट में हम रीट परीक्षा से संबंधित 20 महत्वपूर्ण प्रश्नों को आप सभी के समक्ष लेकर आए हैं अपनी तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए यह टेस्ट सीरीज निसंदेह आपको लाभकारी सिद्ध होगी।

Reet Exam 2022।। Reet Test Series In Hindi। Reet Exam Notes in Hindi।। Reet Hindi Question।। Reet Exam Pattern।। Reet Exam Syllabus

Table of Contents

Reet Exam Test Series 2022

  1. राष्ट्रीय शब्द में कौन सा प्रत्यय है?

    ईय

  2. अच्छाई और बुराई की पहचान का गुण क्या कहलाता है?

    विवेक

  3. विद्वान विशेषण से बनी भाववाचक संज्ञा कौन सी होगी?

    विद्वता

  4. “यदि वह काम करें तो सफल हो जाए” अर्थ की दृष्टि से यह कौन सा वाक्य है?

    संकेतवाचक वाक्य

  5. शिक्षार्थियों के सीखने में जो कमी रह जाती है उसमें सुधार लाने के लिए क्या किया जाना चाहिए?

    सतत अभ्यास कार्य

  6. अनिश्चितता के भाव को प्रकट करने के लिए कौन सा मुहावरा उपयुक्त हो सकता है?

    न जाने ऊंट किस करवट में बैठेगा

  7. जाति शब्द में कौन सा लिंग है?

    स्त्रीलिंग

  8. मोहन को पढ़ने में कठिनाई होती है परंतु उसका अवबोधन पक्ष बेहतर है मोहन की समस्या कौन सी है??

    डिस्लेक्सिया

  9. भाषा सीखने सिखाने की प्रक्रिया में अर्थ गढ़ने का मुख्य आधार कौन सा होता है?

    सामाजिक सांस्कृतिक परिवेश

  10. बच्चों को बाल साहित्य उपलब्ध करवाने का मुख्य उद्देश्य क्या रहता है?

    बच्चों को विभिधतापूर्वक भाषा सामग्री पढ़ने का अवसर देना

  11. विशिष्ट से सामान्य का सिद्धांत का विकास किस शिक्षण विधि के आधार पर किया जाता है?

    आगमन विधि

  12. भंडारकर विधि अन्य किस नाम से प्रचलित है?

    व्याकरण अनुवाद विधि

  13. माइकल सेमर द्वारा कौन सी विधि का प्रतिपादन किया गया है?

    ध्वन्यात्मक विधि

  14. शिक्षक की देखरेख में शिक्षण किस विधि द्वारा कराया जाता है?

    पर्यवेक्षक अध्ययन विधि

  15. पर्यावरण शब्द कितने उपसर्गों से मिलकर बना है?

    2

  16. जहाँ वाक्य की गति अन्तिम रूप ले ले, विचार के तार एकदम टूट जाएँ, वहाँ किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है?

    पूर्ण विराम चिह्न

  17. निम्नलिखित में से दिये गये मुहावरे / लोकोक्तियों का सही अर्थ बताइये।

    अत्यंत प्यारा होना

  18. यम का पर्यायवाची शब्द है ?

    कीनाश

  19. निरपेक्ष’ का सही विलोम है ?

    सापेक्ष

  20. जिसमें अपमान का भाव हो, वह हँसी क्या कहलाती है ?

    उपहास

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Telegram_logo
Education MentorJoin our Telegam
Join