Uncategorized
RRB Group D Exam Date: जुलाई से सितम्बर के बीच करवाई जायेंगी रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा जानें परीक्षा तिथि

RRB Group D Exam Date रेलवे रिक्रूमेंट बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है। रेलवे रिक्रूमेंट बोर्ड द्वारा जुलाई के अंतिम माह से लेके सितंबर तक पूरे देश भर के रेलवे ग्रुप D की लिखित परीक्षाएं आयोजित कराई जाएगी। हालांकि ये परीक्षा पहले 23 फरबरी को आयोजित की गई थी परंतु कोरोना के चलते इसे स्थगित करना पड़ा था।
Railway Group D जानिए कितने पदों पर करें जाएंगे आवेदन
- RAILWAYS Group D की परीक्षा के लिए देश भर में 1 करोड़ से अधिक आवेदन भरे गए हैं तथा इसमें से 1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा।
- Railways Group D परीक्षा के माध्यम से ट्रैक मेंटेनर ,असिस्टेंट पॉइंट्स मैन ,हेल्पर इत्यादि से संबंधित लाखों पद भरे जाएंगे।
- जो विद्यार्थी लंबे समय से इस परीक्षा होने का इंतजार कर रहे हैं उनका इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला हैं तथा अब उनके लिए सरकारी नौकरी की मंजिल बस कुछ कदम दूर रही है।
Railways Group D Exam Pattern 2022 जानिए पूरी डिटेल
- रेलवे ग्रुप D परीक्षा में कुल 100 अंको के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- रेलवे की परीक्षा में सामान्य विज्ञान के 25 प्रश्न गणित के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- रेलवे की परीक्षा को अटेम्प्ट करने के लिए कुल 90 मिनट्स का समय मिलेगा अत: आपको 90 मिनट्स को ध्यान में रखकर मॉक टेस्ट का अभ्यास कर लें।
Railways Group D Exam Pattern overview 2022
Subjects | Marks |
General Science | 25 |
Generak Maths | 25 |
General Intelligence | 15 |
Reasoning | 15 |
General Awareness | 10 |
Current Affairs | 10 |
ऊपर दिए गए टेबल में आपको अनुमानित पैटर्न बताया गया है हालंकि जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 30 प्रश्न आने हैं उनमें 15-15 न आने की जगह कुछ और अनुपात में भी आ सकते हैं। जनरल अवेयरनेस और करेंट अफेयर्स में भी आपको ऐसा देखने को मिल सकता है।