Uncategorized

RRB Group D Exam Date: जुलाई से सितम्बर के बीच करवाई जायेंगी रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा जानें परीक्षा तिथि

RRB Group D Exam Date रेलवे रिक्रूमेंट बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है। रेलवे रिक्रूमेंट बोर्ड द्वारा जुलाई के अंतिम माह से लेके सितंबर तक पूरे देश भर के रेलवे ग्रुप D की लिखित परीक्षाएं आयोजित कराई जाएगी। हालांकि ये परीक्षा पहले 23 फरबरी को आयोजित की गई थी परंतु कोरोना के चलते इसे स्थगित करना पड़ा था।

Railway Group D जानिए कितने पदों पर करें जाएंगे आवेदन

  • RAILWAYS Group D की परीक्षा के लिए देश भर में 1 करोड़ से अधिक आवेदन भरे गए हैं तथा इसमें से 1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा।
  • Railways Group D परीक्षा के माध्यम से ट्रैक मेंटेनर ,असिस्टेंट पॉइंट्स मैन ,हेल्पर इत्यादि से संबंधित लाखों पद भरे जाएंगे।
  • जो विद्यार्थी लंबे समय से इस परीक्षा होने का इंतजार कर रहे हैं उनका इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला हैं तथा अब उनके लिए सरकारी नौकरी की मंजिल बस कुछ कदम दूर रही है।

Railways Group D Exam Pattern 2022 जानिए पूरी डिटेल

  • रेलवे ग्रुप D परीक्षा में कुल 100 अंको के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • रेलवे की परीक्षा में सामान्य विज्ञान के 25 प्रश्न गणित के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • रेलवे की परीक्षा को अटेम्प्ट करने के लिए कुल 90 मिनट्स का समय मिलेगा अत: आपको 90 मिनट्स को ध्यान में रखकर मॉक टेस्ट का अभ्यास कर लें।

Railways Group D Exam Pattern overview 2022

SubjectsMarks
General Science25
Generak Maths25
General Intelligence15
Reasoning15
General Awareness10
Current Affairs10

ऊपर दिए गए टेबल में आपको अनुमानित पैटर्न बताया गया है हालंकि जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 30 प्रश्न आने हैं उनमें 15-15 न आने की जगह कुछ और अनुपात में भी आ सकते हैं। जनरल अवेयरनेस और करेंट अफेयर्स में भी आपको ऐसा देखने को मिल सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Telegram_logo
Education MentorJoin our Telegam
Join