Sawan Somwar Vrat 2022 Date: सावन शिवरात्रि कब है? जानें विस्तार से

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम saavan somwar vrat 2022 Date इससे जुड़ी पौराणिक मान्यताएं और हिंदू धर्म में इसके महत्व के बारे में जानेंगे। सावन सोमवार का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। आइए जानते है सावन सोमवार व्रत इस वर्ष किसी तिथि को मनाया जाएगा और इससे संबंधित अन्य तथ्य।
Saavan Somwar Vrat 2022 Date
सावन सोमवार व्रत इस वर्ष 26 जुलाई की शाम से 27 जुलाई को रात्रि 11 बजे के आसपास तक चलेगा।सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव जी की पूजा अर्चना की जाती है और ये व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं द्वारा। शिव जी का जलाभिषेक किया जाता है। श्रद्धालुओं की ऐसी मान्यता है कि सावन सोमवार का व्रत रखने से मनचाही इच्छा पूर्ण होती है और सुख तथा समृद्धि का आगमन होता है। भगवान शिव जी के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए सभी भक्त बड़े भक्ति भाव से शिव जी की अराधना में लीन हो जाते हैं । भक्तो द्वारा श्रद्धा भाव से रुद्राभिषेक करने पर भगवान शिव द्वारा उनके सभी संकट हर लिए जाते हैं।
- इस वर्ष सावन शिवरात्रि 26 जुलाई मंगलवार से शुरू होगी तथा श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक अथवा रुद्राभिषेक किया जाएगा।
- सावन शिवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है सावन को भगवान शिव जी का माह कहा जाता है तथा समस्त सावन माह अलग अलग उत्सव भगवान शिव जी की आराधना के लिए आयोजित किए जाते है।
Sawan somwar Vrat रखने की उपयुक्त विधि इस तरह व्रत रखने से दूर होंगे सभी कष्ट
सावन सोमवार का व्रत रखने के लिए कुछ नियमो की अनुपालना करना आवशयक है। हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि सावन सोमवार के व्रत को पूर्ण श्रद्धा से नियमपूर्वक लिया जाए तो जीवन के सभी कष्ट दूर होते है तथा सभी इच्छाएं परिपूर्ण होती है। सावन सोमवार के व्रत के दिन सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए तथा स्नान करने के पश्चात अच्छे कपड़े धारण करने चाहिए। भगवान शिव जी के जलाभिषेक अथवा दूध अर्पित करना चाहिए तथा भगवान शिव की पौराणिक कथाओं को पढ़ना , शिव चालीसा का ध्यान करना , गायत्री मंत्र पढ़ना आदि करना चाहिए। ये सब करने से आपके माने में स्कारतमक ऊर्जा का प्रवाहित होती है तथा मन पवित्र और निश्चल होता है तथा मन की चंचलता को स्थिरता मिलती है। भगवान शिव की आराधना करने के साथ ही पार्वती माता की आराधना भी की जानी चाहिए विशेष रूप से स्त्रियों द्वारा ।
Sawan Somwar का हिंदू धर्म मे महत्व
सावन सोमवार का व्रत रखने से सभी व्यैक्तिक समस्याएं दूर होती है तथा मन शांत होकर भगवान शिव की अराधना में लीन होता है। स्त्रियां विशेष रूप से अपने पति की दीर्घायु के लिए ये व्रत रखती है तथा पुरुषों द्वारा भी कभी कभी अपनी पत्नियों के प्रति प्रेम उजागर करने तथा भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति दर्शाने के लिए ये व्रत रखा जाता है। अविवाहित लडकियो द्वारा भी ये व्रत रखा जाता है ताकि उन्हें सुयोग्य वर मिले और उनकी अन्य इच्छाएं भी पूर्ण हो। इस तरह हिंदू धर्म में बड़ी ही श्रद्धा से इस दिन के महत्व का व्याख्यान होता है। भगवान शिव की अराधना के लिए जागरण का आयोजन आदि किया जाता है।