सेबी में निकली असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती यहां जाने पूरी जानकारी SEBI POST RECRUITMENT 2022। Officer GRADE A( Assistant Manager) IT Stream

SEBI Post Requirement 2022 की नोटिफिकेशन आउट हो चुकी है तथा 14 जुलाई यानी कि आज से आप सीधी पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं सेवी यानी कि सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया की तरफ से 24 पोस्टों के लिए मैनेजर पद की पोस्ट रिक्रूटमेंट की नोटिफिकेशन सेबी की आधिकारिक वेबसाइट पर आ चुकी है अगर आप भी इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसी वेबसाइट के माध्यम से आपको डायरेक्ट ऑनलाइन अप्लाई करने का लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा और आइए जानते हैं कि क्या क्या क्वालिफिकेशन तथा की सिलेक्शन प्रोसेस नोटिफिकेशन में जारी की परीक्षा तिथि के बारे में।
SEBI Recruitment 2022 आज से करे सकते है अप्लाई
सेवी रिक्रूटमेंट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन सेबी की आधिकारिक वेबसाइट से 14 जुलाई से शुरू है तथा यह आवेदन 31 जुलाई तक कर सकते हैं सेव विभाग में कुल 24 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए अभ्यर्थी को प्रिंस और मेंस की परीक्षा पास करने के पश्चात साक्षात्कार और डॉक्यूमेंटेशन करना होगा सेबी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में प्रीलिम्स तथा मेंस की तिथियां भी टेंटेटिव रूप से बता कर दी गई है रिम्स परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त को होगा तथा मेंस की परीक्षा 24 सितंबर 2022 को ली जाएगी अगर आप भी इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो आप ही अपनी तैयारी शुरू कर दें क्योंकि प्रीलिम्स और मेंस में ज्यादा समय नहीं है साथ ही प्रीलिम्स के लिए भी एक ही महीना का किया गया है।
POST NAME | Security and Exchange Board Of India(SEBI) |
TOTAL POST | 24 |
SEBI Online APPLY DATe | 14 July -31 July |
PRELIMS DATE | 27 August 2022 |
OFFICIAL Website | Sebi.gov.in |
SEBI POST के लिए आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं तथा आयु सीमा
SEBI Post का आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B Tech अथवा कंप्यूटर साइंस या IT यानि Information Technology में पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है। वहीं बात करें हम इसकी आयु सीमा की इसके लिए नोटिफिकेशन में कोई न्यूनतम आयु सीमा बताई नहीं जी है दिन की शैक्षणिक योग्यताएं इस की न्यूनतम आयु का निर्धारण करने के लिए काफी है अभी हम बात करें इसकी अधिकतम आयु सीमा की तो यह 30 वर्ष बताई गई है हालांकि एससी एसटी ओबीसी वर्ग के लिए कुछ छूट अवश्य प्रदान की जाएगी इससे संबंधित जानकारी आप अधिकारी वेबसाइट जिसका लिंक के ऊपर दे रखा हुआ है से प्राप्त कर सकते हैं।
SEBI POST RECRUITMENT 2022 HOW TO APPLY
अगर आप भी SEBI POST RECRUITMENT 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करना अनिवार्य है तो यह जानते हैं पूरी प्रक्रिया।
- सबसे पहले आपको सी बी की आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर विजिट करना होगा।
- अगर आपने यहां पर अपनी आईडी एंड क्रिएट नहीं की हुई है तो आप साइन अप के ऑप्शन से अपनी आईडी बना सकते हैं और अगर पहले से आपने क्लियर कर रखी हुई तो आप डायरेक्ट लॉगइन कर सकते हैं।
- लॉग इन करने के पश्चात आपके सामने टॉप अपडेट्स में सेबी नोटिफिकेशन शो हो जाएगी जहां पर क्लिक करके आप सेबी की पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
- इस फॉर्म को फिल करने के बाद अपने सभी तरह के डाक्यूमेंट्स जो कि उनके द्वारा मांगे गए हैं आपके हस्ताक्षर फोटो इत्यादि अपलोड कर ले तथा फॉर्म को सेव कर दें इसके पश्चात आपको ऑनलाइन माध्यम में फीस पेमेंट करना अनिवार्य है अन्यथा आपकी फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगी।
- अब बात करें हम फीस की तो यह जनरल कैटेगरी के लिए ₹1000 तथा sc-st तथा पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए ₹100 निर्धारित की है।
- फीस पेमेंट कर देने के बाद आपकी फॉर्म सबमिट हो जाएगी अब आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं तथा अपनी प्रीलिम्स की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
SEBI में कुल कितने पदों पर भर्तियां की जाएगी?
24h
SEBI Prelims परीक्षा कब होगी?
24 अगस्त
SEBI mains परीक्षा कब होगी?
27 सितंबर
SEBI post के लिए ऑनलाइन आवदेन करने की अंतिम तिथि कब है?
31 जुलाई
SEBI भर्ती प्रक्रिया कितने चरणों में होगी?
4
क्या SEBI post के लिए पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है?
हां PG in Computer Science Or Information Technology
SEBI Post के लिए आवदेन शुक्ल कितना रहेगा?
1000₹ For General Category
100₹ For SC/ St/ PWD
SEBI Post का आवदेन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा कितनी है?
30