Syrma SGS Technology IPO Allotment Status जानिए टोटल सब्सक्रिप्शन दूसरे दिन तक के
Syrma SGS Technology IPO: कंपनी के 2.85 करोड़ शेयरों के बदले अभी 2.62 करोड़ बोली लगी है।

SYRMA SGS Technology IPO Allotment Status से जुडी महत्वपूर्ण खबर
Syrma SGS Technology IPO : Tech कंपनी का इश्यू दूसरे दिन के अंत तक भी पूरा नहीं भर पाया है। दूसरे दिन के अंत तक Syrma SGS Technology का इश्यू सिर्फ 92% भर पाया है। कंपनी के 2.85 करोड़ शेयरों के बदले अभी 2.62 करोड़ बोली लगी है। रिटेल सेगमेंट में Syrma SGS Technology का इश्यू 1.56 गुना सब्सक्राइब किया गया है तो वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का पोर्शन 74% तक भरा जा चुका है। इस टेक कंपनी के इश्यू का आधा हिस्सा QIB के लिए रिजर्व है।Syrma SGS Technology के इश्यू का 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 35% रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। इश्यू खुलने से एक दिन पहले 11 अगस्त को कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 252 करोड़ रुपए जुटाए थे।
क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अभी तक सिर्फ 1904 शेयरों के लिए बोली लगाई है जबकि उनके लिए 85.52 लाख शेयर रिजर्व हैं।
Syrma SGS Technology IPO Allotment Status कब होगा अलॉटमेंट जाने पूरी खबर
Syrma SGS Technology Allotment Status : SGS Technology IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 23 अगस्त को होने वाला है। जिन लोगों को शेयर मिलेंगे उनके डिमैट अकाउंट में 25 अगस्त तक शेयर नजर आ जाने की पूर्ण संभावना है जबकि इनकी लिस्टिंग में कुछ विलंब हो सकता है।
SYRMA SGS Technology IPO में निवेश करने के विषय में जानकारी
SYRMA SGS Technology इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज में काम करती है और इस सेगमेंट का आउटलुक काफी पॉजिटिव है। कम्पनी वर्तमान समय में अच्छा काम कर रही है तथा अच्छा काम करती आई है साथ ही भविष्य में भी इसके अच्छे gross margin की संभावनाएं जताई जा रही है कंपनी अपना मार्जिन अधिक से अधिक करने का प्रयास करेंगे तथा कंपनी की इवेल्यूएशन भी अच्छी खासी है इस लिहाज से अगर आप Syrma में निवेश करने का सोच रहे हो तो दीर्घकालिक समय के लिए इससे आपको अच्छा खासा लाभ होगा।
Grey Market se से Syrma के लिए क्या संकेत है ये भी जानें
Syrma SGS Technology के IPO का भाव ग्रे मार्केट में स्थिरता छाई हुई है।. ग्रे माके्रट में शेयर का भाव 25 रुपये प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 220 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 245 रुपये या 10 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है. ग्रे मार्केट में शेयर का भाव में उतार चढ़ाव रहा है. आईपीओ के डेट का एलान होने के बाद एक समय इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम 30 रुपये भी था, जो बाद में 15 रुपये तक कमजोर भी हुआ. अभी यह 25 रुपये के प्रीमियम पर है।